तिल्दा

साहू समाज भुरसुदा ने रचा नया इतिहास कर्मा जयंती के अवसर पर किया सर्व समाज सम्मान

Share this

साहू समाज भुरसुदा ने रचा नया इतिहास कर्मा जयंती के अवसर पर किया सर्व समाज सम्मान

तिल्दा :- साहू समाज भुरसुदा में भक्त माता कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई मेन कलश को कु. भेमिन साहू तथा माँ कर्मा की प्रतिमा को बुधु साहू के द्वारा ले जाया गया सर्व प्रथम बाजा गाजा के साथ कलश यात्रा कर माँ कर्मा का पूजा अर्चना सम्पन कर महा प्रसादी वितरण किया गया तथा रात्रि कालीन संस्कृतिक कार्यक्रम एवं सर्व समाज सम्मान समाहरो का भी आयोजन किया जिसमें प्रत्येक ग्रामीण समाज के मुखिया का सम्मान किया जिसमें मुख्य रूप से पटेल समाज , वर्मा समाज , सतनाम समाज , यादव समाज , निषाद समाज , चौहान समाज , सेन समाज , अग्रवाल समाज , मेहर समाज , विश्कर्मा समाज , सिंहा समाज , निर्मलकर समाज के मुखिया उपस्थित रहे इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा जी कलश यात्रा में सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे पोषण लाल साहू जी उन्होंने कहा कि साहू समाज की ये बहुत ही बड़ी उपलब्धि हैं जो उनके माध्यम से ये सर्व समाज सम्मान समाहरो का आयोजन किया साहू समाज केवल साहू समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज हैं अतिविशिष्ट अतिथि परिछेत्र साहू संघ लखना के अध्यक्ष श्री संतोष साहू जी रहे उन्होंने भी उतबोधन किया कार्यक्रम में संचालक श्रीराम साहू , भारत साहू रहे तथा आभार व्यक्त न्याय प्रमुख अमरनाथ साहू जी द्वारा किया गया इस अवसर पर परिछेत्र साहू संघ लखना के उपाध्यक्ष मुकेश साहू जी कोषाध्यक्ष बलदाऊ साहू जी सचिव रंजीत साहू जी तहसील साहू संघ तिल्दा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन साहू जी छात्रावास प्रभारी किशोर साहू जी परिछेत्र युवा अध्यक्ष रूपकुमार साहू सचिव रामेश्वर साहू दिनेश साहू ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार साहू उपाध्यक्ष महेंद्र साहू महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला साहू पार प्रमुख राजा साहू ,राधेश्याम साहू ,जुलाराम साहू , ग्रामीण युवा अध्यक्ष परमेश्वर साहू समाज सेवक कार्तिक साहू खेलावन साहू उमेश साहू बुधु साहू सहित सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *