प्रतापपुर

हरिहरपुर,परमेश्वरपुर,मटीगड़ा, सिंगरी,केंवरा,पहुंची विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते

Share this

हरिहरपुर,परमेश्वरपुर,मटीगड़ा, सिंगरी,केंवरा,पहुंची विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते

जनसंपर्क कर किया लोगों को संबोधित*बरसते पानी में लोगों ने विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते को सुना

अपने विधायक को सुनने उमड़ी हजारों की भीड़,लोगों का उत्साह देखते बनता था।

शहादत हुसैन प्रतापपुर

प्रतापपुर विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का धुंआधार दौरा कार्यक्रम चल रहा है, तथा जिधर जा रहे हैं ,हज़ारों की संख्या में लोगों में उनको सुनने का उत्साह दिख रहा है,अपने विधायक से मिलकर काफी प्रभावित हो रहे हैं लोग।

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत हरिहरपुर, परमेश्वरपुर ,सिंघरी,मटीगड़ा, केवरा,पहुंचीं
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का जबरदस्त के रूप से सैलानृत्य व फूलों की वर्षा के साथ आतिशी स्वागत किया,

विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए सबसे पहले सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया,तत्पश्चात् देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा ,

महतारी वंदन योजना ,तेंदूपत्ता खरीदी, जीरो बैलेंस खाते, उज्ज्वला योजना, नल जल योजना ,व प्रधानमंत्री आवास योजना सहित भाजपा सरकार में किए गए विकास कार्यों की जानकारी से जनता को अवगत कराया,

तथा विधायक ने महिलाओं का गुणगान करते हुए कहा की हो सकता है भविष्य में,पीएम आवास का नाम भी सरकार महिलाओं के नाम पर ना कर दे ,महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि,आपका ख्याल प्रधानमंत्री श्री मोदी जी,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने किया,
और आपलोगाें के खुद के खर्चे के लिए महतारी वंदन योजना चलाया,

और किसानों के बारे में कहा की,
धान का बोनस भी सरकार ने आपके खाते में डाल दिया है,और भाजपा सरकार ने जो कहा सो पूरा किया।

हमारी सरकार जो कहती है वो पूरा करती है ,कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा की पिछली कांग्रेस की सरकार ने आपके पी एम आवास बनने से रोके,
जिससे काफी लोगों को पीएम आवास नही मिल पाए, बदले में आप सभी लोगों ने मिलकर, उस सरकार को ही रोक दिया, आपने अपनी शक्ती का उन जन विरोधियों को एहसास करा दिया है।

अब आपको एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमन्त्री बनाने के लिए
लोकसभा प्रत्याशी श्री चिंतामणि महाराज जी को वोट देकर भारी से भारी बहुमत से जितना है ,और देश में डबल इंजन की सरकार बनना है ,व अपने देश के विकाश कार्यों को आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जरही राजकुमार गुप्ता,मंडल उपाध्यक्ष शरत चंद्र द्विवेदी,महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता,समय लाल मिश्रा ,राकेश शुक्ला,मंडल मंत्री ज्योति कला पैकरा,विश्वजीत सोनी,धीरेन्द्र द्विवेदी,रामकुमार कुशवाहा,विनोद जायसवाल,रामरतन गुप्ता,विजेंद्र कश्यप, समाजसेवी शहादत हुसैन,सोहर साय,दामोदर यादव,रवि कुमार,रामलाल,शंकर प्रसाद गुप्ता,विनोद पैकरा ,अनीता पैकरा नीलिमा पैकरा सहित भाजपा के कार्यकर्ता व सभी ग्राम के सरपंच व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *