बीजापुर। Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर में उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर के नंबी व डोलीगुट्टा की पहाड़ियों व जंगल में नक्सलियों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 25 लाख के इनामी समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से तीन शव और एक लाइट मशीन गन, एक एके 47 आदि मिले हैं।
Bijapur Naxal Encounter: एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में प्लाटून नंबर 2 का कमांडर 25 लाख का इनामी सागर भी है। तेलंगाना की ग्रे-हाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस बल के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर सूचना के आधार पर दोनों राज्य की ओर से संयुक्त अभियान पर सुरक्षा बल को भेजा गया था।

