
पुलिस ने महज 2 दिन में ही चोरी की 52 मोटरसाइकिल जप्त की
भाटापारा:- भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस जगी नींद से 2 दिन में ही चोरी के 52 मोटरसाइकिल किया जप्त, लगभग दर्जन भर से ज्यादा आरोपियों को किया गिरफ्तार ,शहर में नकली आर सी बनाने का चल रहा था धंधा, नकली आर सी बनाकर बेचा जाता था चोरी की गाड़ियां ,चोरों का मुखिया है इंजीनियर भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने की कार्यवाही,
