लोगों के बरसों का इन्तजार खत्म पहली मुलाकात में ही जजावल क्षेत्र के लोगों का दिल जीता,विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने
अंजनी घाट कटिंग व इस रास्ते को बेहतर बनाने सहित जजावाल को हायर सेकेण्डरी स्कूल देने का लिया संकल्प
शहादत हुसैन प्रतापपुर
बरसों से जजावल घाट कटिंग व इस रास्ते को बेहतर बनाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने विधायक बनने के बाद पहली ही मुलाकात में इस रास्ते को बेहतर बनाने के लिए जनता के सामने संकल्प लिया,
तथा जजावल सरपंच चंद्रदेव सिंह के मांग पर जजावाल हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में बदलने का भी अस्वासन दिया।
ठूठी झरिया,गोरगी,पकनी,जजावल, देवरी, जनसंपर्क में पहुंचीं विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते,ने लोगों से कहा कि मैं जब प्रचार प्रसार करने क्षेत्र में आया करती थी उसी तो इस रास्ते को देखकर मुझे काफी पीड़ा होती थी ,
उसी समय मैंने ठान लिया था कि मेरे विकास में सबसे पहली प्राथमिकता प्रतापपुर से चांदोरा मार्ग वह जजावल घाट कटिंग व जजावल क्षेत्र के रास्ते को बेहतर बनाना होगा।
और आज मैं यहां जब आपके बीच विधायक बन करके आई हुं तो मेरी पहली प्राथमिकता है प्रतापपुर से चांदोरा मार्ग बनने के तत्काल बाद इस कार्य को मैं शुरू करवाऊंगी और मैंने यह संकल्प लिया है कि यह जिम्मेदारी मेरी है अब यह समस्या आपकी नहीं है,अब यह समस्या मेरी है ,और आप लोगों को मैं आश्वस्त कर देती हूं कि यह कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा मैं इस कार्य को सबसे पहले प्राथमिकता दूंगी तथा जजावल के सरपंच चंद्र देव सिंह ने अपने क्षेत्र के स्कूली बच्चों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए काफी दूर हमारे बच्चों को जाना पड़ता है ।
आप हमारे जाजावल में ही यहां के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में परिवर्तित करने की कृपा कर दे ,तो इस क्षेत्र के लोग आपके बहुत आभारी रहेंगे इसके बाद तत्काल विधायक ने अपने उद्बोधन में घोषणा किया कि मैं जल्द ही जजावल के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में परिवर्तित करने का आश्वासन देती
हूं, तथा देश में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्यासी चिंतामणी महाराज जी को भारी से भारी बहुमत से जिताने की के लिए सभी को अपना बहुमूल्य वोट देने को कहा।
क्षेत्र के लोग शकुंतला सिंह पोर्ते से मुलाकात कर काफी उत्साहित नजर आए और लोग तारीफ करते नहीं थकते थे ।लोगों को कहना था कि प्रतापपुर विधानसभा के इतिहास में ऐसा विधायक पहली बार देखा जो भी फैसला करती हैं तत्काल फैसला करती है ।
और फिल्म नायक के रोल में हमेशा एक अलग अंदाज देखने को मिला है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, महामंत्री अवधेश पांडे,विनोद जायसवाल, शरत चंद द्विवेदी,चंद्रदेव सिंह, प्रफुल्ल गुप्ता ,विश्वजीत सोनी, अनिल जायसवाल , शहादत हुसैन, रामरतन गुप्ता ,विक्रम नामदेव ,काजू कश्यप ,बादल नायक, आशीष जायसवाल,तथा आसपास के सरपंच व वहां के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।