प्रतापपुर

विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने लोलकी ,खुंसी,पहिया,मयूरगोड़ी ,मानी,व बरोल,में धुआंधार जनसंपर्क कर भारी बहुमत से भाजपा प्रत्यासी चिंतामणी महाराज जी को जिताने की अपील की

Share this

विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने लोलकी ,खुंसी,पहिया,मयूरगोड़ी ,मानी,व बरोल,में धुआंधार जनसंपर्क कर भारी बहुमत से भाजपा प्रत्यासी चिंतामणी महाराज जी को जिताने की अपील की

जनसंपर्क में लोगों की समस्याएं सुनी और सभी को शासन की योजनाओं से अवगत कराया

शहादत हुसैन प्रतापपुर
नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते प्रतापपुर के ग्राम पंचायत लोलकी, खुंसी,पहिया, मानी व बरोल पहुंची और ग्राम वासियों ने जबरदस्त रूप से विधायक का आतिशी स्वागत किया,

तत्पश्चात विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने भी कार्यक्रम में उपस्थित माता बहनों व समस्त ग्राम वासियों का तथा ग्राम के सरपंचों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया,

उन्होंने कहा कि मैं विधायक बनने के बाद आपके क्षेत्र में आपसे मिलनेआई हूं ,
आप लोगो ने ही मुझे विधायक बनाया है
आप लोगों ने प्रतापपुर से मुझे जिताया है और मैं आपकी सेवक हूं,
हमेशा हर पल में आप ही लोगों के विकास के बारे में सोचती रहती हूं ,तथा आप लोगों ने मुझे भारी बहुमत से जिताया है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं,और मोदी जी की योजनाएं हर एक घर तक पहुंचे यह मेरी पहली प्राथमिकता है ,और हमारे श्री मान नरेंद्र मोदी जी ने समाज के सभी तबके के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाईं हैं, उस योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है,
महतारी बंदन का पैसा धान का बोनस का पैसा सरकार ने अपनी वादे अनुरूप तत्काल खाते में डाल दिया, आप लोगों ने मुझे भारी मतों से जिताया है मोदी जी के 400 पार के नारे के अनुरूप आपको प्रतापपुर में लोकसभा के लिए चिंतामणि महाराज जी को भी बड़े बहुमत से जितना है,।

*सरगुजा संभाग के लोगों के लिए मेकाहारा हॉस्पिटल में बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था मिलेगी*

और कहा के हम लोगों ने पूरे सरगुजा संभाग के लिए एक नई योजना बनाई है, जिसमें आप लोग को किसी प्रकार की ऑपरेशन हो कोई बीमारी हो कोई परेशानी हो आप लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में जाते हैं अनाप-शनाप पैसे आपसे वहां ले लिया जाता है , यह जानकर हमें बहुत तकलीफ होता है हम लोगों ने आप सभी लोगों के लिए मेकाहारा हॉस्पिटल एम्स में बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था आप लोगों के लिए की है, आप लोग जब भी जाएं तो मेकाहारा एम्स हॉस्पिटल में जाए और अपना बेहतर से बेहतर इलाज कराएं ,आप अपने सरगुजा संभाग का नाम बताएं और बेहतर से बेहतर इलाज पाएं,
किसी प्रकार की वहां दिक्कत हो आप हमे फोन करें, हम हमेशा आपके लिए तैयार हैं।

और मोदी जी की योजनाएं आगे भी चलती रहेगी जैसे आप लोगों ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है,
अब आप लोगों को केंद्र में भी एक बार फिर से मोदी जी की सरकार और डबल इंजन की सरकार बनानी है ,और विकास के रास्ते को और स्पीड करनी है और अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित करनी है, हमारे लोकसभा प्रत्यासी श्री चिंतामणि महाराज जी को इस बार एकलाख से भी ज्यादा मतों से जीत दिलानी है, ग्राम वासी भी कड़ी धूप व महुवा का समय होते हुए भी भारी संख्या में विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते को सुनने पहुंचीं थी,और काफी विधायक को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आई।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, विनोद जायसवाल,शरत चंद द्विवेदी,वासुदेव माझी,चंद्रदेव सिंह,प्रफुल्ल गुप्ता ,विश्वजीत सोनी,मुकेश तायल,अनिल जायसवाल,शहादत हुसैन,अशोक जायसवाल,आशीष जायसवाल,विजय ठाकुर,प्रदीप गोयल, राम लखन ,धनंजय यादव, सुदामा यादव,काजू कश्यप, विक्रम नामदेव ,बादल नायक,रहीम खान ,जुल्फिकार कादरी, राजू सिंह ,राजकुमार यादव ,मनोज यादव, आकाश, मजगावा सरपंच ,खूशीं सरपंच, रमगांवा सरपंच, पहीया सरपंच ,बरोल सरपंच, मानी सरपंच, तथा गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में जनता उपस्थित थे,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *