दूसरे फेज के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को खत्म हो गई। राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव में कांग्रेस को अपने सिर पर लाठी मारने की चुनौती दी। कहा- “चरणदास महंत और कांग्रेस का मोदी जी के सिर पर लाठी मारने की बात कहना वास्तव में छत्तीसगढ़ की जनता के सिर पर लाठी मरने जैसा है।” मुख्यमंत्री साय ने कहा- कांग्रेस में हिम्मत है तो वे सबसे पहले उनके सिर पर पहली लाठी मारें।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर दौरे पर ही रहेंगे। सीएम साय के जारी कार्यक्रम के अनुसार वे रायपुर के मुख्यमंत्री निवास से सुबह 10 बजे रवाना होंगे और जैन मानस भवन में राष्ट्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके बाद 12 बजे वापस मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे। फिर 3 बजकर 30 मिनिट में सीएम हाउस से रवाना होकर बोरियाखुर्द जाएंगे।
- ← Aaj Ka Panchang: आज 5 मार्च 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
- रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में UG-PG कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, होटल मैनेजमेंट, एमकाम और फोरेंसिक साइंस में भी होंगे प्रवेश →