
दुकान के संचालक श्री कुंज बिहारी अग्रवाल और गाय का अनूठा प्रेम…
यह दृश्य देखने के लिए लोग दुकान पर पहुंच रहे हैं
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक गाय और दुकान मालिक की एक ऐसी कहानी सामने आई है जिस सुनकर और देखकर हर कोई हैरान है। गाय दुकान में इस तरह पहुंचती है जैसे कि वह वहां सभी को वर्षों से जानती हो। लोग जहां दुकान मालिक की तारीफ कर रहे वहीं यह दृश्य देखने के लिए लोग दुकान पर पहुंच रहे हैं। हर कोई अपनी आंखों से इस अनोखे रिश्ते को देखना चाहता है। अपने मोबाइल में कैद करना चाहता है।
दरअसल, यह मामला है बिलासपुर के मंगला चौक स्थित वासु स्टील भंडार का है जहां रोज एक गाय हर रोज शाम 4:30 और 5:30 के बीच में आती है और दुकान के संचालक श्री कुंज बिहारी अग्रवाल उस गाय को अपने हाथ से गुड रोटी व बिस्किट वगैरह खिलाते हैं और गाय की पीठ को अपने हाथ से सहला देते हैं उसके बाद वह गाय अपने आप चले जाती है यह लगभग 4 ,5 महीने से लगातार चल रहा है। गाय रोज दुकान में पहुंच जाती है, दुकान मालिक गाय को प्यार से दुलारते हैं, इस दौरान उनकी पूरी फैमिली गाय को प्यार-दुलार देते हैं।

उसे प्यार से सहलाते हैं। गाय को हमेशा गौ माता के रूप में ही जाना गया है और अब वह आए दिन किसी न किसी तस्कर के द्वारा अवैध रूप से कसाइयों को बेची जाती है।सनातन धर्म में गाय को गौ माता माना गया है, यह भी मां शक्ति का ही रूप है। कहते हैं कि गाय की सेवा और दर्शन करने से ही सभी देवी-देवताओं के दर्शन हो जाते हैं, क्योंकि गौ माता में तैंतीस कोटि देवी-देवताओं का वास बताया गया है।दुकान के संचालक श्री कुंज बिहारी अग्रवाल और गाय का अनूठा प्रेम लोगों के लिए प्रेरणादायक है।
