सोनगरा में सभा एवं जन-संपर्क कर ग्रामवासियों से कुशलक्षेम जानी विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते
लाभार्थियों से मुलाकात कर डबल ईंजन सरकार की बताई उपलब्धि
शहादत हुसैन प्रतापपुर
प्रतापपुर विधानसभा के सोनगरा के दौरे में पहुंची विधायक शुकुंतला सिंह पोर्ते ने ग्रामवासियों से मुलाकात कर जानी लोगों की समस्याएं सोनगरा के कंवरपारा,सारसताल और पिपरपारा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम रखा गया था.भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से प्राप्त हुए लाभान्वितो से मुलाकात की,
विधायक द्वारा सोनगरा में ग्रामीणो को जागरूक करते हुए लोकसभा में अपने बहुमूल्य वोट का उपयोग करते हुए योग्य प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
और बताया की इस बार भारतीय जनता पार्टी ने योग्य उम्मीदवार के रूप में चिंतामणि महराज को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसे वोट देकर भारी से भारी मतों से जीत दिलाना है।
विधायक ने आगे कहा कि इस वक्त राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की डबल इंजन की सरकार है.जो विकास के नए आयाम रोजाना गढ़ते रहे है,
डबल इंजन की सरकार से आमजनों को भारी उम्मीदें हैं.इन उम्मीदो पर खरा उतरने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा।
इसके लिए भाजपा के उम्मीदवार को जिताना है और उनके पक्ष में काम करते हुए जीत की राह सुनिश्चित करना है,
एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. लोगों की समस्याओं को तत्काल निराकरण किया।
एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
तथा उसके बाद सुखदेवपुर,चंद्ररपुर,बोझा और सकलपुर में भी जनसंपर्क कर जनता से रूबरू हुई और अपने विचार साझा किए।.इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार गुप्ता,अशोक गुप्ता, शरद चन्द्र द्विवेदी,राकेश शुक्ला, दशरथ सिंह, कृपाशंकर प्रजापति, श्याम प्रजापति, जय बहादुर सिंह, अनुराग द्विवेदी, ओम प्रकाश पैंकरा, सरपंच रामेश्वर सिंह, मारवाड़ी सिंह, समय लाल मिश्रा, अशोक प्रजापति, झरीलाल पैंकरा, सोनू देवांगन, रोशन राजवाड़े, शंभू राजवाड़े, शिवभजन सिंह कोराम, सीताराम यादव,जांलिधर राजवाड़े ,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे.