प्रतापपुर

प्रतापपुर चंदौरा मार्ग के कार्य में तेज़ी से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर

Share this

प्रतापपुर चंदौरा मार्ग के कार्य में तेज़ी से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर

शहादत हुसैन प्रतापपुर

सुरजपुर जिला के प्रतापपुर से चंदौरा का करीब 8 किलो मीटर मार्ग किसी अभिशाप से कम नहीं था, लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे धूल भरे रास्ते करीब 7 किलोमीटर का सफर तय करने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता था, यहां तक कि उस रूट की बसें भी उस रास्ते में जाने आने से कतराती थी,और मार्ग बदल कर के सरहरी होकर करीब 15 किलोमीटर घूम के जाया करती थी।
इस रोड के बीच में आने वाले गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था यहां तक की कभी-कभी छोटे-छोटे बच्चों को लेकर के पैदल ही अपने गांव तक जाते हुए देखा जाता था।
उस रास्ते में बस नहीं के बराबर चलते थे लोगों को प्रतापपुर से वाड्रफनगर बनारस मध्य प्रदेश,आदि उस रूट में जाना हो तो वह लंबी दूरी तय करके जाया करते थे। इस रास्ते में रोजाना दुर्घटनाएं होती थी जिस से अब काफी राहत मिलेगी।

इस रास्ते को नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने जल्दी ही स्वीकृत करा कर और कार्य का टेंडर दिया ।
बरसात से पहले इस रास्ते को बनकर तयार हो जाने की संभावना है।
इस मार्ग को बन जाने से अंबिकापुर से बनारस एवं मध्य प्रदेश जाने का मार्ग बहुत ही छोटा और सरल हो जायेगा।

प्रतापपुर वासीयों में काफी खुशी की लहर cg है और विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के इस कार्य को सभी ने सराहा और धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *