
कलेक्ट्रट परिसर में आगजनी की घटना से हड़कप
कोरबा। सुबह-सुबह आगजनी की घटना से कलेक्ट्रट परिसर में हड़कप मच गया. कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के चैंबर में भीषण आग लगी आगजनी की घटना से कलेक्ट्रट परिसर में हड़कप मच गया| घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा के बाद आग पर काबू पाया गया.। आग में दफ्तर में रखी कुर्सी, टेबल के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए. मिली जानकारी के अनुसार सुबह ऑफिस खुलने के दौरान आगजनी घटना घटी. डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के चैंबर में लगी ,आग इतनी भीषण थी कि वहां रखें अहम दस्तावेज समेत कुर्सी और टेबल जलकर खाक हो गए. आफिस के चैंबर में लगे एस सी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह घटना घटी है. फिलहाल जांच के बाद ही आग लगने का सही कारण का पता चल पाएगा।
