
युवक को पैसे का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का प्रयास, ईसाई धर्म नहीं मानने पर परिवार में विपत्ति आने की धमकी देकर डराया गया
बिलासपुर जिले में एक युवक को पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराने का मामला आया है। पहले युवक को ₹1500 का लालच देकर प्रार्थना सभा में बुलाया गया और उसके हाथों में बाइबल पकड़ा दी गई। सूत्रों के मुताबिक ईसाई धर्म नहीं अपने पर उसके परिवार के ऊपर विपत्ति आने की बात से उसे भयभीत कराया गया।
सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी निवासी दीपक सिंह किसान हैं उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि धर्मांतरण के लिए उसे पैसे का प्रलोभन दिया गया, युवक ने बताया कि गांव का ही संतोष सूर्यवंशी ईसाई धर्म के प्रचार के लिए अपने घर में हर रविवार को प्रार्थना सभा कराता है। आसपास के गांव के लोग भी इसमे शामिल होते हैं। संतोष काफी समय से ईसाई धर्म का प्रचार कर रहा है और लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाता है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी उसने गांव के सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा साहू को दी, उसके बाद पुलिस से जाकर संतोष के खिलाफ शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
