प्रतापपुर

विधायक के होली मिलन समारोह में उमड़ा कार्यकर्ताओं का जन सैलाब

Share this

 

विधायक के होली मिलन समारोह में उमड़ा कार्यकर्ताओं का जन सैलाब

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी किया अपने कार्यकर्ताओं का आतिशी स्वागत

कार्यक्रम में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी श्री चिंतामणि महाराज व सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी शिरकत कर जम के खेली होली और क्षेत्रवासियो को दी होली की सुभकामनाए

शहादत हुसैन प्रतापपुर
प्रतापपुर विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते के गृह ग्राम जनकपुर मुड़िया में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या, जनसैलाब के रूप में उपस्थिति दर्ज कर होली मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया,

काफी दूर-दूर से कार्यकर्ता आए हुए थे प्रतापपुर विधानसभा के आखिरी छोर पर ग्राम जनकपुर मुड़िया है लेकिन बाकी सभी ओर से लोग वहां उपस्थित होकर के इस कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ा दिए जिससे कार्यक्रम में आने वाले लोग मंत्र मुग्ध होकर के फुले नहीं समाए

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी अपने कार्यकर्ताओं का जबरदस्त रूप से आतिशी स्वागत किया,
तरह-तरह के रंग बिरंगे गुलालों के साथ ही तरह तरह के पकवानों से स्टॉल सजाए थे, जिससे समस्त कार्यकर्ता मंत्र मुग्ध हो गए और शकुंतला सिंह पोर्ते के बड़ाई करते नहीं थकते थे सभी के जुबान पर एक ही बात थी,

ऐसा विधायक प्रतापपुर विधानसभा के इतिहास में नही हुआ अपने आप में एक गौरवशाली छड़ का अनुभव कर रहे थे सभी ,
और कहा प्रतापपुर के इतिहास में ऐसा विधायक इतने कार्यकर्ताओं को लेकर के चलने वाला विधायक अभी तक नहीं हुआ इससे पहले भी प्रतापपुर विधानसभा में कई विधायक हुए वो बस कुछ लोगों तक ही सिमट के रह जाते थे ।
चर्चा थी की शकुन्तला पोर्ते सभी लोगों को अपना परिवार मानती है अपने परिवार का सदस्य मानती है, और क्षेत्रवासी भी शकुन्तला पोर्ते को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं

शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपने उद्दबोधन में होली मिलन समारोह में आए अपने समस्त कार्यकर्ताओ व क्षेत्रवासियों का हाथ जोड़ कर अभिवादन व आभार व्यक्त किया,

और कहा की समस्त दूर-दूर से आए हुए मेरे देवतुल्य कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मैं वोट मांगने आपलोगों के घर जाया करती थी ,
और आप लोग भी मुझे सम्मान दिया करते थे ,

तथा आप लोगों की इच्छा थी कि आप लोग मेरे घर तक आए, मेरे घर को देखें, शकुंतला सिंह पोर्ते कहां रहती है उस गांव को उस जगह को देखें,

मैं एक छोटे से गांव से निकलकर आपके बीच आपकी विधायक बनी हूं इसमें आप सभी का बहुत बड़ा योगदान है आप सभी का सहयोग है ,आप सभी मेरे देवतुल्य कार्यकर्ताओं क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद है ,जो मैं आज यहां तक पहुंची हूं,
और आज आप सभी मेरे देवतुल्य कार्यकर्ता दूर-दूर से प्रतापपुर विधानसभा के उस आखिरी छोर से बरबसपुर, सोनगरा,जरही,खड़गवा,धर्मपुर ,केरता, प्रतापपुर, सिलौटा, वाड्रफनगर, चलगली,से बरती, गोविंदपुर से करीब करीब प्रतापपुर विधानसभा के सभी ग्राम से आए हुए मेरे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का मैं, तहे दिल से स्वागत वंदन अभिनंदन करती हूं।

होली मिलन समारोह में शामिल होने आए लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज जी का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर विधायक श्री पोर्ते ने सम्मान किया,व होली की शुभकामनाएं दी तथा चिंतामणि महाराज जी ने भी समस्त लोगों को होली की शुभकामनाएं दी व विधायक जी का आभार व्यक्त किया किया।

कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से और शकुंतला सिंह पोर्ते जिंदाबाद व चिंतामणि महाराज जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों ने जम के होली खेली और होली के रंगारंग कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया ।

*सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी कार्यक्रम में हुवे शामिल*

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी इस होली मिलन समारोह में शामिल होकर समस्त क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी व विधायक शकुंतला पोर्ते का आभार व्यक्त किया।
व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए और माइक अपने हाथों में लेकर के तरह-तरह के फाग गीतों से उपास्थित समस्त लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया, व सभी के साथ जम के होली खेली।
इस अवसर पर बलरमपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रतापपुर अक्षय तिवारी, मण्डल अध्यक्ष रघुनाथनगर भगवान दास केसरी, मंडल अध्यक्ष जरही राजकुमार गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष जरही शरद चंद्र द्विवेदी, मण्डल महामंत्री प्रतापपुर अवधेश पांडे,भाजपा नेता रमाकांत जायसवाल,भाजपा नेता अनूप गुप्ता,विनोद जायसवाल, सिंघाचन सिंह,अंबिका जायसवाल,धीरेन्द्र द्विवेदी,अनुराग द्विवेदी, अभय तिवारी, मुकेश तायल,हरीशंकर गुप्ता,समाज सेवी शहादत हुसैन,समाज सेवी दीपक चंद मित्तल,समाज सेवी नरेंद्र मिश्रा,विक्रम नामदेव,विजेन्द्र कश्यप,रामकुमार कुशवाहा,विश्वजीत सोनी,आभा शुक्ला,लालती सिंह,विकाश तिवारी,रहीम खान,जुल्फिकार कादरी,अभय गुप्ता,आशीष जायसवाल,सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी व भाजपा के कार्यकर्ताजन उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *