जशपुर की व्यवसाय ने बिलासपुर के पाम एनक्लेव अपार्टमेंट के दो मंजिल से चलांग लगाकर की आत्महत्या
बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के सीपत रोड स्थित पाम इन्क्लेव अपार्टमेंट में एक व्यवसाय दूसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतक जशपुर जिले के बगीचा का निवासी हैं। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें व्यवसायी अपार्टमेंट से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। रविवार को परिवार वालों की मौजूदगी में शव का पीएम कराया जाएगा। मृतक व्यवसाय विपिन अग्रवाल की उम्र 30 वर्ष थी।
दिल्ली से वापसी के दौरान दो दिन पहले ही बिलासपुर आए थे। यहां पर वे अपने मित्र स्वप्निल शर्मा के पाम इन्क्लेव के सी-ब्लाक फ्लैट में ठहरे हुए थे। शनिवार की सुबह वे अपार्टमेंट के नीचे खून से लथपथ पड़े थे। स्वप्निल और आसपास के लोगों ने उन्हें सिम्स में भर्ती कराया। इसके कुछ देर बाद उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान विपिन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया।वही पुलिस अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया।
मृतक इसमें शुक्रवार की सुबह छह बजे अपार्टमेंट के दूसरे माले से छलांग लगाते दिख रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज जब्त कर लिया हैं और आसपास के लोगों सहित विपिन के दोस्तों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है फिलहाल उनके परिजनों से पूछताछ नहीं हो पाई है।
सिम्स में समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण मौत!
सिम्स में सिटी स्कैन मशीन खराब, इसलिए नहीं मिला समय पर उपचारबताया जाता है कि लहूलुहान को सबसे पहले सिम्स अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डाक्टरों ने सिटी स्कैन मशीन खराब होने की बात कहते हुए निजी अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया। इस पर घायल विपिन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। निजी अस्पताल में पहुंचने के कुछ ही देर बाद विपिन की मौत हो गई।