सैयद मोहशीन अली 7 वर्ष की उम्र में 15 व रोजा पूर्ण किया
बिलासपुर। रमज़ान के दौरान उपवास करना अल्लाह द्वारा निर्धारित पूजा का एक कार्य है, जिसका उद्देश्य आत्मा को शुद्ध करना और आध्यात्मिक विकास करना है। सांसारिक इच्छाओं से दूर रहकर और भक्ति और आत्म-अनुशासन पर ध्यान केंद्रित करके, मुसलमान परमात्मा के साथ अपने संबंध को मजबूत करना चाहते हैं। गणेश नगर चुचुहिया पारा निवासी सैयद मोहशीन अली जिनका उम्र मात्र 7 वर्ष है सुबह से लेकर शाम तक भूखा प्यासा रहकर अल्लाह की इबादत पूर्ण निष्ठा के साथ कर रहे हैं एवं साथ में देश, प्रदेश व शहर के लिए अमन चैन की दुआएं अल्लाह पाक से मांग रहे हैं वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैयद मकसूद अली के पुत्र हैं।