रायपुर वॉच

ED की छापेमारी के दौरान 2.54 करोड़ रुपये मिले, रुपयों का एक हिस्सा वॉशिंग मशीन से बरामद

Share this

ED की छापेमारी के दौरान 2.54 करोड़ रुपये मिले, रुपयों का एक हिस्सा वॉशिंग मशीन से बरामद

दिल्ली।प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने  फेमा के मामले में मकरोनियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक विजय कुमार शुक्ला, संजय गोस्वामी और इनकी अन्य कम्पनियों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान  2.54 करोड़ रुपये बरामद हुए, जिसका एक हिस्सा वॉशिंग मशीन में छिपाया गया था. इसके अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज़, डिजिटल उपकरण पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया. इसमें शामिल संस्थाओं के 47 बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं. आगे की जांच जारी है.

अन्य कंपनियों में लक्ष्मीटन मैरीटाइम, हिंदुस्तान इंटरनेशनल,राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; एमएस भाग्यनगर लिमिटेड, विनायक स्टील्स लिमिटेड, वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है. इनके डायरेक्टर और पार्टनर संदीप गर्ग, विनोद केडिया के दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कुरूक्षेत्र और कोलकाता के ठिकानों पर रेड हुई.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *