पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका पार्टी के सांसद और दिग्गज नेता रवनीत बिट्टू कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल
पंजाब। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच अब पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सांसद और दिग्गज नेता रवनीत बिट्टू ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। दिल्ली में उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं के सामने सदस्यता ली। ज्ञात हो कि पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं में रनवीत बिट्टू की गिनती की जाती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बाद भी उन्होंने लुधियाना लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी।