रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद एवं वाणी वाचन श्रवण बहुप्रशिक्षण पुनर्वास केंद्र में होली मिलन समारोह उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें परिषद के आजीवन सदस्य जितेंद्र सिंह राणा रायगढ़ एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य गिरीश पंकज विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने संस्था के कार्यो का अवलोकन भी किया। परिषद के संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल द्वारा उनका शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों ने गुलाल रंगों के साथ होली का त्यौहार मनाया। अतिथियों को सभी बच्चों ने गुलाल लगाया। श्री पंकज ने अपने उद्बोधन के अंत में अपना एक होली गीत ‘होली खेले ब्रज में कान्हा’ भी प्रस्तुत किया। वाणी वाचन श्रवण बहुप्रशिक्षण पुनर्वास केंद्र वह जगह है, जहां उन बच्चों का उपचार होता है, जो कुछ शारीरिक अक्षमता के कारण बोल नहीं पाते, पर धीरे-धीरे बोलने लगते हैं।
बाल कल्याण परिषद एवम वाणी वाचन केंद्र में होली मिलन
