शिक्षण कौशल का प्रयोग प्रभावी शिक्षण में उपयोगी- धीरेंद्र कुमार झा
बिलासपुर| केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग द्वारा केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में “सीधी भर्ती से नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों हेतु तीन दिवसीय संभाग स्तरीय निपुण/बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान कार्यशाला” का आयोजन दिनांक 14/3/24 से 16/3/24 तक किया गया, जिसका समापन दिनांक 16 मार्च 2024 की शाम को हुआ । इस अवसर पर प्रतिभागियों और संसाधको ने अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर धीरेंद्र कुमार झा, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर द्वारा प्रतिभागियों और संसाधकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र कुमार झा, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर ने कहा कि सभी प्रतिभागी कार्यशाला में सीखे हुए शिक्षण कौशलों का प्रयोग अपने शिक्षण मे करें और भविष्य में एक श्रेष्ठ शिक्षक बनकर उभरे। इस समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षक बीरेंद्र साहू, मुख्याध्यापक केंद्रीय विद्यालय रायगढ़,भारती यदु,मुख्याध्यापिका, बी.एम. वाई. भिलाई ,तरुण पटेल मुख्याध्यापक केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर, नंदकिशोर, सहायक अनुभाग अधिकारी , केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन मे विद्यालय बिलासपुर के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है।