सोरभ पांडेय : रायपुर : शक्ति प्रवाह उड़ान एक मंजिल संस्था द्वारा होली मिलन, महिला सम्मान एवं एवेयरनेस का कार्यक्रम रखा गया। महिलाओं के 40 से ऊपर होने के बाद जो शारीरिक परेशानी होती उस पर डां श्रुतिका देवेंद्र यादव ने अपनी बात रखी तथा अधिवक्ता निर्मल सिंह ने महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी प्रदान की इसी कड़ी में सोफिया आलम और प्रमिला खालको का सम्मान भी किया गया। होली से संबंधित फनी रैंप शौ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम किरण रात्रे, द्वितीय अनिता दत्ता, तृतीय उत्तर रामटेक रही। संस्था की महिलाओं ने जमकर डांस और नाटक किया । संस्था की अध्यक्ष अंजू साहू ने बताया संस्था में बीच बीच में इस तरह के मंनोरंजन के साथ साथ एवेयरनेस का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें संस्था की सभी बहनों ने भाग लिया । शांति साहू, ईशा मुदलियार,चंदा देवी, शीला देवी, चंद्रप्रभा, लक्ष्मी साहु, तारिणी साहू, लता,मीरा, ममता, सुशीला,आदी बहुत संख्या में महिलाएं एकत्र हुए थे। अतिथि रुप में डां श्रुतिका देवेंद्र यादव, लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, अधिवक्ता निर्मल सिंह,सरोज साहू जिला संयोजिका साहू समाज आदी उपस्थित थे।
शक्ति प्रवाह उड़ान एक मंजिल संस्था द्वारा होली मिलन, महिला सम्मान एवं एवेयरनेस का कार्यक्रम रखा गया
