मध्यप्रदेश : शिवपुरी की छात्रा का कोटा से अपहरण होने की खबर ने पूरे म.प्र को हिला दिया तो वहीं अब इस कहानी में एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है। जिसमें यह सच्चाई सामने आई कि लड़की विदेश जाना चाहती थी… और इसी लालच में उसने अपनी अपहरण होने की कहानी रची।इस घटना से एक पल को मानो ऐसा सभी को लगा मध्यप्रदेश अब सुरक्षित नहीं रहा या म.प्र का कोई भी शहर अब सुरक्षित नहीं।आए दिन यहां लड़कियों के साथ जुल्म, मारपीट, दुष्कर्म होता है। लेकिन इन लड़कियों की ऊंची उड़ान और महत्वकांक्षा के चलते जो यह अपने पालकों के साथ साजिश रचती हैं उससे अन्य लड़कियों पर होने वाले प्रताडऩा व प्रताडि़त किए जाने वाली घटना पर आगे से कोई विश्वास या भरोसा नहीं करेगा।
कोटा छात्रा अपहरण मामले में नया मोड़…विदेश जाना चाहती थी युवती इसलिए रची अपहरण की कहानी, पढ़ें पूरी खबर
