छः माह पूर्व में आवेदन देने के बाद भी नही बदली केबल, बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
सीपत/सतीश यादव/:- सीपत बिजली विघुत विभाग मनमानी करने में जैसे माहिर हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुड़ी देउरपारा में पूर्व में लिखित आवेदन केबल चेंच करने के मामले में दिया गया था। मोहल्ले वाशियो द्वारा केबल खराब की सूचना सरपंच को दी फिर एक लिखित आवेदन सीपत बिजली विभाग के कनिष्क यंत्री के नाम दिया गया ।
6 माह पूर्व में खराब केबल अभी तक नही बदला गया खराब केबल के वजह से देउरपारा के ग्रामीण को बिजली समस्या का सामना करना पड़ रहा है केबल इतना खराब की लो वॉल्टेज की हमेशा समस्या बनी रहती है आवेदन लेने के बाद भी नही बदली केबल। ग्रामीण क्षेत्रों में यह एक आम बात हो गई है की वो विभाग को सूचना दे उसके बाद भी कर रहे अपनी मनमानी ।
सरपंच शांतिदुर्गा साहू
इसकी सूचना 6 माह पहले लिखित में बिजली ऑफिस में दे दिया गया है । उन्होंने कहा था जल्द से जल्द केबल बदलवा देंगे लेकिन अभी तक नही बदला गया है।