रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली. रायपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में तेज हवाओं, गरज चमक और बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सोमवार शाम से ही रायपुर सहित कई जिलों में घने बदल के साथ हल्की बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा और रायगढ़ में जिले में बिजली और ओले गिरने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले 36 घंटे में बादल गरजने के साथ, बिजली और ओले गिरने की संभावना है. अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. जिससे प्रदेश वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
आज सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी वहीं सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर.