आयुष यादव ने गेट परीक्षा में परचम लहराया
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर । विनोबा नगर निवासी आयुष यादव ने गेट परीक्षा 2024 में AIR 27 वा स्थान अर्जित कर नगर को गौरवान्वित किया है। वह बैंगलोर के पीईएस इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक. की उपाधि प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वह प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहा है। वह डी. पी. विप्र महाविद्यालय के पूर्व ग्रंथपाल डॉ. राम गोपाल यादव के छोटे भाई राम विलास यादव जीएमएम कंपनी लिमिटेड कोरबा के सीनियर मैनेजर अकाउंट्स के सुपुत्र है। इस उपलप्धि पर परिवार के डॉ. श्यामा यादव, सुशील, अमित, विवेक, खुशी, नुपुर, प्रखर, वंशु, दुष्यंत यादव ने बधाई दी।