बलरामपुर।

करमडीह स्कूल के शिक्षक तुबियस लकड़ा स्कूल छोड़ अपना निजी काम कर रहे हैं, नहीं है खौफ विकासखंड शिक्षा अधिकारी का।

Share this

करमडीह स्कूल के शिक्षक तुबियस लकड़ा स्कूल छोड़ अपना निजी काम कर रहे हैं, नहीं है खौफ विकासखंड शिक्षा अधिकारी का।

कुसमी विकासखंड के नौनिहाल बच्चों का भविष्य अंधकार में।

कुसमी / बलरामपुर जिले के कुसमी विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत करमडीह के नवीन प्राथमिक स्कूल के शिक्षक स्वयं का निजी काम के लिए नौनीहाल बच्चों का भविष्य अंधकार में रख रहे हैं, कुसमी विकास खण्ड अंतर्गत आए दिन कहीं ना कहीं शिक्षक स्कूल से नदारत रहते हैं, जिसकी सुध लेने की फुर्सत विभागीय अधिकारी को भी नहीं है
आपको बता दें कि नविन प्राथमिक शाला करमडीह के शिक्षक तुबीयस लकड़ा शुक्रवार को अपना निजी काम के लिए स्कूल बंद कर स्कूल से नदारत थे।

जब हमारे रिपोर्टर ने नविन प्राथमिक स्कूल करमडीह के शिक्षक से बात की गई तो शिक्षक ने कहा मैं अपना निजी कार्य के लिए कुसमी गया था।
करमडीह स्कूल के शिक्षक ने पत्रकारों से अभद्रता पूर्वक बात कि इससे सहज़ ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी का जरा सा भी खौफ नहीं है शिक्षकों को
जब हमारे रिपोर्ट ने करमडीह के ग्रामीणों से बात कि तो उन्होंने बताया कि शिक्षक का घर स्कूल से कुछ ही दुरी पर हैं शिक्षक के घर मे घर निर्माण का कार्य चल रहा हैं जिस वजह से शिक्षक स्कूल खोल कर अधिकांश समय घर पर ही रहते हैं और बच्चे लावारिस हालत मे इधर उधर घूमते रहते हैं, कभी शिक्षक कुसमी चले जाते हैं आय दिन का यही स्थिति लगा हुआ है,


संकुल समन्यक चन्दन गुप्ता ने कहा मैं 14 तारीख को सभी शिक्षकों को मीटिंग मे हिदायत कर दिया था की स्कूल छोड़कर सुचना दिए बिना कोई भी अनुपस्थित नहीं रहेंगे अगर अनुपस्थित पाए जाते हैं तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा मैं जांच कर कार्यवाही करता हूं ।
अब देखना यह हैं कि क्या खबर प्रकाशन के बाद भी अनुपस्थित शिक्षक के ऊपर कोई कार्रवाई होती भी है या नहीं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *