वीरेन्द्र साहू तिल्दा नेवरा:- विकासखंड तिल्दा नेवरा के ग्राम चांपा छ पो रा पटवारी हल्का नंबर 22 के पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी। ग्राम पंचायत चांपा के एक किसान ने अपनी समस्याओं को लेकर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया था। जहां एसडीएम कार्यालय से चांपा कोटा के पटवारी हल्का 22 अमित कुमार साहू को अवगत करवा कर किसान की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करने निर्देश दिए गए थे, लेकिन उक्त पटवारी द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही कार्यालय को भी जानकारी नहीं दी गई।किसान की समस्या हल नहीं होने से मंत्री टंक राम वर्मा नाराज होकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ज्ञात हो कि जिस विभाग के मंत्री है उसी की बात नही मानेंगे तो किसकी मानेंगे।
मंत्री की बात नही मानने वाले पटवारी को कारण बताओ नोटिस
