मेरी माँ कर्मा धार्मिक हिंदी फिल्म प्रोमोशन व प्रेसवार्ता संपन्न हुई
धमतरी:-मेरी माँ कर्मा धार्मिक हिंदी फिल्म के प्रोमोशन व प्रेसवार्ता हेतु उक्त हिंदी फिल्म के डायरेक्टर श्री D N साहू,श्री उत्तम साहू व श्री गुरुशरण साहू जी के मुख्य आतिथ्य में गायत्री उद्यनिकी महाविद्यालय रुद्री रोड़ धमतरी के गेस्ट हॉल में जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष श्री अवनेंद्र साहू जी,महामंत्री श्री यसवंत साहू जी सचिव श्री लीला राम साहू जी,महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ अनिल गजपाल, प्रबंधक श्री पवन गजपाल ,गायत्री परिवार से श्री राज कुमार साहू,श्री शेखन साहू श्री माखन साहू ,स्टार प्रचारक भगवताचार्य भूमिका देवी,श्री गणेश प्रसाद साहू, श्री गजानन्द साहू (उक्त फ़िल्म में देवतादिन के पिता श्री व माँ कर्मा के ससुर के भूमिका में)
साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण ,वरिष्ट समाजिक श्री सिया राम साहू श्री कृष्णा राम साहू,अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ट के श्री नन्द कुमार साहू जी,श्री दानी राम साहू,श्री चुनेंद्र साहू श्री डिगेश साहू अन्य सामाजिक धर्म प्रेमी श्री यादव जी,श्री देवांगन जी,श्री शर्मा जी चंद्रहास साहू जी श्री सिन्हा जी के उपस्थिति में डायरेक्टर द्वारा मेरी माँ कर्मा धार्मिक हिंदी फिल्म के निर्माण निर्देशन पर प्रकाश डालते हुए माँ कर्मा के सम्पूर्ण जीवन शैली ,संत, भक्त,व सामाजिक समरता, एवं माता के बनाई खिचड़ी व श्री कृष्ण भगवान को अपने हाथों से भोग लगाये जानें सम्बंधित जानकारी दीये गए एक हज़ार वर्ष पूर्व खिचड़ी बनाकर भगवान को भोग लगाना अपने आप मे अहिंसात्मक प्रवित्ति को दर्शाते हैं
माँ कर्मा के जन्म ,शिक्षा दीक्षा,गीत संगीत नृत्य व समाज के प्रति संवेदनशील होना बहुत ही हमारे समाज के उत्कृष्ट को बताते है तेली कुल की माता व तेल के सम्पूर्ण कारोबार ही हमारे समाज की ही देन है