सीपत

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ मस्तूरी पचपेड़ी द्वारा आंचलिक पत्रकार कार्यशाला एवम सम्मान समारोह सम्पन्न*

Share this

*छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ मस्तूरी पचपेड़ी द्वारा आंचलिक पत्रकार कार्यशाला एवम सम्मान समारोह सम्पन्न*

*पत्रकारों का उद्देश्य समचारों में निष्पक्षता के साथ लोगो की मूलभूत सुविधा दिलाना :- दिलीप लहरिया*

सीपत/ सतीश यादव / छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ पचपेड़ी मस्तूरी इकाई के द्वारा आयोजित सम्मान एवम कार्यशाला का आयोजन पचपेड़ी के विश्राम गृह में विगत दिनों संपन्न हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया रहे। मंचस्थ अतिथियों ने मां सरस्वती , बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया l, इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि इस तरह की कार्यक्रम से देश के चौथे स्तंभ पत्रकार साथियो को अपने वरिष्ठ पत्रकारों से सलाह एवम परिचर्चा के माध्यम से एक पत्रकार में संस्कार के साथ और मूलभूत सुविधा का आम लोगो को लाभ मिले ये आपसे ही संभव है l

आपके कलम की ताकत से मुझे भी इस विधानसभा में आशिर्वाद प्राप्त हुआ है l मंच में आपकी ताकत में एक विचार एक सामंजस्य बनाए रखना जरूरी है l जिससे आप जन भावना से जुड़ी हर पहलू को सामने लाए और अपने क्षेत्र में एक नाम एक मुकाम हासिल करें l विधायक लहरियां ने मस्तूरी पचपेड़ी इकाई के पत्रकारों के लिए उन्होंने पांच लाख रुपए की घोषणा भी किया l

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सक्रिय iपत्रकार संघ राज गोस्वामी,अशोक राजवाल,बलदेव सिंह ठाकुर चंकी तिवारी गणेश विश्वकर्मा शिव अवस्थी डी पी कमल उमेश सोनी उत्तम तिवारी प्रदीप पांडेय उदय सिंह प्रमोद अवस्थी विजय सुमन हरिओम श्रीवास सतीश साहू रूपचंद राय विश्व प्रकाश कुर्रे मिथिलेश साहू सूर्यप्रकाश अब्दुल राशिद मनीष शर्मा निशांत तिवारी सरोज सारथी मुरली नायर संजय निषाद अमर यादव रघु यादव हरीश गुप्ता ओम गोस्वामी प्रांशु सिंह क्षत्रि विवेक टंडन सहित सीपत शिवारीनारायण जांजगीर उपाथित रहे l छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ मस्तूरी पचपेड़ी इकाई के पत्रकारो द्वारा का कार्यक्रम में आए पत्रकारों का श्रीफल साल स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया l कार्यकम का संचालन रियाज अशरफी ने किया l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *