बिलासपुर वॉच

औरापानी पिकनिक मना कर लौट रहे युवको से राहजनी एक को गोली मारकर अज्ञात आरोपी फरार

Share this

औरापानी पिकनिक मना कर लौट रहे युवको से राहजनी एक को गोली मारकर अज्ञात आरोपी फरार

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में गत रात्रि में गोली चलने की खबर है। घटना कुछ इस प्रकार है कि कुछ लोग क्षेत्र के पर्यटन स्थल औरापानी के जंगल से पिकनिक मनाकर सोमवार रात को लौट रहे थे। औरापानी मोड़ मेन रोड स्कूल के पास यह लोग रुक कर लघु शंका के लिए रूके थे कि तभी मोटरसाइकिल में सवार चार लोग वहां पहुंचे और लूटपाट के इरादे से विवाद करना शुरू कर दिया। चार बदमाशों में इन लोगों ने मारपीट करते हुए एक ने पिस्तौल निकाल ली और इसी दौरान उसने गोली भी चला दी। यह गोली तखतपुर निवासी सनी खालसा के नाभि में जा घुसी। गोली चलाने के बाद मोटरसाइकिल में आए बदमाश भाग गए। वहीं घायल सनी खालसा के साथ मौजूद चंकी पांडे और आशीष ने इसकी खबर 112 की मदद से कोटा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया फिर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिम्स भेज दिया गया। इधर कोटा क्षेत्र में देर रात लूटपाट के इरादे से गोलीकांड की खबर से पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं,।पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। ऑपरेशन कर सनी के पेट से जो गोली निकाली गई है वह माउज़र की बताई जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *