प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि की अंतरित,
शुभारंभ कार्यक्रम में महिला शक्ति का प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने किया अभिनंदन..
शहादत हुसैन प्रतापपुर।
10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा महतारी वंदन योजना का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ के महिलाओं को सशक्त करने वाली इस योजना का लाभ के व
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाले प्रतिमाह ₹1000 महतारी वंदन योजना के तहत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव द्वारा स्थानीय भवन में महिलाओं के लिए लाभ एवं महिला सशक्तिकरण के साथ में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं महिलाओं के जरूरत के सामानों को खरीदने सहित कई तरह की योजनाओं को लेकर महिलाओं के खाते में आज से होने वाले प्रतिमाह मिलने वाली यह राशि₹1000 खाता में डालते हुए शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह के मुख्य आतिथ्य में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी बहनों के लिए मोदी के गारंटी के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव जी व भाजपा के घोषणा पत्र के हिसाब से भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है ,यह कहते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सहित महिलाओं की जरूरतमंद के सामान सहित कई तरह के सामान्य जीवन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं के जरूरत का सामान पूरा होगा उज्जवला योजना के तहत मिलने वाला गैस टंकी में रिफिलिंग के लिए भी यह काफी कारगर साबित होगा, जिससे महिलाओं को अब लकड़ी से खाना नहीं बनना पड़ेगा ना अपने हस्बैंड के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा क्योंकि महिलाओं के लिए कुछ जरूर की सामान ₹1000 प्रति माह के इस सहयोग से काफी कारगर होगा और आप लोगों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इतना चिंता कर रहे हैं तो आप लोगों को भी उनको आगे बढ़ाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में उनको फिर से जीता कर सत्ता में लाना होगा, ताकि आप लोगों के लिए एक से एक योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से हो सके और छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण राज्य एवं विकासखंड का विकास तीव्र गति से हो तथा भाजपा सरकार में विकास की गंगा तेज गति से बह रही है।
उक्त कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती संतोषी सिंह व ग्रुप के द्वारा समस्त अतिथियों को महिला बाल विकाश विभाग की ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया , जिसकी समस्त अतिथियों ने काफी सराहना की,
उक्त शासकीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, आभा शुक्ला, लाल संतोष सिंह, अंबिका जायसवाल, अवधेश पांडे, गुलाब मोहन तिवारी, हरीशंकर गुप्ता, विनोद जायसवाल, शहादत हुसैन,काजू कश्यप ,मुकेश गुप्ता,प्रफुल्ल गुप्ता, शरद चंद्र दुवेदी, विक्रम नामदेव,आनंद शुक्ला, थौला राम, विश्वजीत सोनी, नवीन जायसवाल (सोनू), जिला पंचायत सदस्य मंजू मिंज, महिला बाल विकास अधिकारी संतोषी सिंह, जनपद पंचायत सीईओ पारस पैकरा,राधेश्याम मिरझा, नगर पंचायत सीएमओ युफरेसिका एक्का, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ,एस डी एम ललिता भगत,राकेश मिश्रा, सहित भारी संख्या में महिला पुरुष सहित नागरिक व ग्रामीण उपस्थित थे।