नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के टारगेट स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले कम उम्र के बच्चे!
बिलासपुर के सरकंडा अशोक नगर चौक में स्थित एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी GWI के नाम से संचालित की जा रही है| इसमें मुख्ता कम उम्र के स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं| ऐसा इसलिए संभव हो रहा है क्योंकि कम उम्र के अभाव में जल्द ही पैसे कमाने के चक्कर में और अपने करियर की चिंता करते हुए किसी भी लुभावने प्रस्ताव को यह सहज ही स्वीकार कर लेते हैं, हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा की सोची समझी साजिश के अंतर्गत ही इन्हें टारगेट किया जाता है| इस कंपनी के द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाता है और चार दिन के कोर्स के हिसाब से अलग-अलग बैचेस संचालित किए जाते हैं। इसके बाद इन्हीं की कंपनी के द्वारा बच्चों का इंटरव्यू लेकर के अपने नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन करवाया जाता है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के सीपत चौक में ही 1 साल पहले इस प्रकार की एक कंपनी फैब्रिकेटेड यूनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चालू की गई थी, और भोली भाली जनता से लंबी धनराशि का धोखाधड़ी करके भाग गई, और अब उसे कंपनी का कहीं भी कोई भी नामोनिशान नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाने में भी इससे संबंधित धोखाधड़ी के अपराध दर्ज हैं। इस कंपनी की जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि पहले यह कंपनी अब इस कंपनी का नाम बदलकर गुडवे इंडिया फैशन (GWI)रखा गया है, इस कंपनी के सीईओ द्वारा और भी जिले में ब्रांचेस खोले गए हैं जिसमें रायपुर भी शामिल है सूत्रों के मुताबिक वहां भी इसके खिलाफ विरोध चल रहा है|
कंपनी का ही नहीं स्वयं का नाम भी बदल गया है
आधार कार्ड के मुताबिक जो नाम इनके द्वारा हमें बताया गया है वह नाम आधार कार्ड से मेल नहीं खाता है| पुलिस प्रशासन को इस और ध्यान देने की सख्त जरूरत है और पूर्णता जांच भी करना चाहिए ताकि भविष्य में फिर कोई फर्जीवाड़ा या भोले वाले लोगों से किसी भी प्रकार की धनराशि न ली जाए|