ग्राम पंचायत धनजी के सचिव सरपंच के द्वारा मुर्मिकरण के नाम पर फर्जी तरीके से 15 वॉ वित्त का पैसा आहरण किया गया।
संबंधित विभागीय अधिकारी को सुध लेने कि फुर्सत नही है।
कुसमी / कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत धनजी के आश्रित ग्राम कसेड़ी के डबरी पारा मे वर्ष जून 2023 को मुर्मीकरण के नाम पर 15वां वित मद से फर्जी तरीके से पैसा आहरण किया गया,
डबरी पारा के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत धनजी के सरपंच के द्वारा मुर्मिकरण के नाम पर सिर्फ कुछ जगहों पर मिट्टी डाला गया है, जिसमे मुरम कहीं नहीं है,सरपंच स्वयं को फायदा पहुंचाने के लिए अपना ट्रैक्टर से यह कार्य किया है,
आपको बता दे कि वर्ष जून 2023 मे सरपंच के द्वारा 15 वां वित्त मद से रिगर नदी से भवनाथ के घर तक मुर्मिकरण के नाम पर स्वयं के नाम का बिल लगाकर पैसा आहरण कर लिया गया है, पर मुर्मिकरण के नाम पर कुछ जगह पर मिट्टी डालकर सचिव सरपंच के द्वारा शासकीय पैसे का बंदर बाट किया गया,
जब हमारे रिपोर्टर फिरदोश आलम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर ग्राम पंचायत धनजी के आश्रित ग्राम कसेड़ी के डबरी पारा मे पाया कि सरपंच के द्वारा बस कुछ जगहों पर मिट्टी डाला गया है और मुरम का नामोनिशान नहीं है, सड़क गड्ढों में तब्दील दिखा,
जब हमारे रिपोर्टर के द्वारा सचिव सरपंच को मुर्मिकरण के संबंध मे बात करने के लिए फोन लगाया गया, पर उनके द्वारा फोन उठाना जरूरी नहीं समझा गया,
अब देखना है की खबर प्रकाशन के बाद जनपद पंचायत में बैठे अधिकारी इस ओर कोई कार्यवाही करते भी हैं या नही।