रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
वासित अली।
रतनपुर | पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निदेर्शित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में नवनियुक्त थाना(आई पी एस) प्रभारी प्रशि. अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। जो दिनाँक 07/03/2024 को मुखबिर सूचना पर थाना रतनपुर क्षेत्र के अलग -अलग स्थानों पर रतनपुर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर,ग्राम जाली की रहने वाली संतोषी नेताम के घर के बाड़ी से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1050 रूपये, ग्राम रानीगाँव निवासी रोशन डगर्जी के कब्जे से 44 नग देशी प्लेन शराब कुल 7.920 लीटर कीमती 3520 रूपये,ग्राम कडरी के अर्जून खैरवार के घर बाड़ी से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये,ग्राम बेलपारा बेलतरा निवासी संतोष नेताम के घर के आँगन से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रूपये, छोटू ढाबा अंधियारीपारा के संचालक राजेन्द्र कश्यप के ढाबा से 50 नग देशी प्लेन शराब कुल 09 लीटर 4000 रूपये को उक्त व्यक्तियों से बरामद कर उक्त शराब को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्रशि.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, सउनि शिव चन्द्रा, सउनि ढोलाराम मरकाम, प्र.आर. बलदेव सिंह, गजेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश यादव, म.आर. स्वाती बंजारे, आर. नंदकुमार यादव,महेन्द्र नेताम, प्रफुल्ल यादव, घनश्याम राठौर, अजय सोनी, कीर्ति पैंकरा का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपियों-
1. संतोषी नेताम पति सुनील नेताम उम्र 38 वर्ष निवासी जाली
2. रोशन डगर्जी पिता धनीराम डगर्जी उम्र 19 वर्ष निवासी रानीगाँव
3. अर्जून खैरवार पिता स्व. चंदुलाल खैरवार उम्र 52 वर्ष निवासी कडरी
4. संतोष कुमार नेताम पिता होरीलाल नेताम उम्र 38 वर्ष निवासी बेलपारा बेलतरा
5. राजेन्द्र कश्यप पिता शिवसहाय कश्यप उम्र 45 वर्ष निवासी गढ़वट थाना रतनपुर