प्रांतीय वॉच

IED प्लांट करते दो नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में मिला विस्फोटक

Share this

सुकमा। जिले में सक्रिय दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों नक्सली पांच किलो IED लगा रहे थे। सर्चिंग अभियान के तहत उन्हें पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अरलमपल्ली निवासी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस की जब नक्सलियों पर नजर पड़ी, तब वे गढ्ढा खोदकर IED लगा रहे थे। जब दोनों ने पुलिस को अपनी ओर आते देखा तो जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

दोनों नक्सलियों के पास से एक-एक झोला मिला है। इन दोनों की पहचान 25 साल के सोड़ी लख्खा उर्फ लखमा और 23 साल के मड़कम पोज्जा के रूप में हुई है। सोड़ी लक्खा के कब्जे से एक झोले में 5 नग नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड 2 नग, कॉडेक्स वायर 5 मीटर, 1 नग नक्सल साहित्य और 2 नग नक्सल पर्चा मिला है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *