हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी न्यू लोको कॉलोनी मरी माई मंदिर के पास स्थित शिव मंदिर में न्यू लोको कॉलोनी सेवा समिति द्वारा अन्न दान किया गया
बिलासपुर:-महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में न्यू लोगो कॉलोनी सेवा समिति द्वारा अन्य दान का 50 वा वर्ष
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी न्यू लोको कॉलोनी मरी माई मंदिर के पास स्थित शिव मंदिर में न्यू लोको कॉलोनी सेवा समिति द्वारा अन्न दान किया जाता है जिसमें आसपास के रहने वाले निर्धन परिवार को शिवरात्रि के महापर्व पर भोजन कराया जाता है यह परंपरा विगत कई वर्षों से लगातार जारी है ईस वर्ष 2024 50 वा वर्ष है जो बड़े ही उत्साह के साथ शिव की आराधना पूजा पाठ कर भक्तों को प्रसाद वितरण कर रहे हैं साथ में निर्धन परिवारों को भरपेट प्रसाद के रूप में भोजन कराया जा रहा है।
यह की न्यू लोको कॉलोनी में रेलवे कर्मचारीयो एवं परिवार के द्वारा शुरू किया गया यह महादान आज भी निरंतर जारी है जो की लगभग अनेक कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं एवं अपने परिवार सहित बिलासपुर के अन्य स्थानों पर स्वयं के मकान में निवासरत हैं फिर भी भक्ति भावना एवं सेवा की विशाल पेश करते हुए सब शिवरात्रि के दिन न्यू लोको कॉलोनी वार्ड नंबर 70 मरी माई मंदिर के पास शिव मंदिर में इकट्ठा होते हैं शिव की आराधना करते हुए निर्धन परिवार को भरपेट भोजन करा कर पुण्य अर्जित करने का महान कार्य आज भी निरंतर जारी है आने वाली पीढ़ियों को सेवा कार्य देखकर सीखने की आवश्यकता है मानव सेवा ही ईश्वर सेवा हैं। यह दृश्य देखकर प्रतीत होता है।