बिलासपुर वॉच

आर आई तबादले में हुआ भेदभाव अधिकारियों में मचा हड़कंप

Share this

आर आई तबादले में हुआ भेदभाव
अधिकारियों में मचा हड़कंप

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। राजस्व विभाग के 38 आरआई के तबादले की आड़ में विभागीय अफसरों पर लेनदेन के आरोप लग रहे हैं। सूत्र कह रहे हैं कि इस मामले में कलेक्टर अवनीश शरण को भी धोखे में रखा गया है। बताया जा रहा है कि सूची बनाने वाले ने अपने उन आधा दर्जन चहेतों के नाम को शामिल ही नहीं किया, जो सात आठ साल से एक ही जगह पर पदस्थ हैं। इनमें बिलासपुर तहसील अंतर्गत दो और नजूल विभाग के एक आरआई का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में जब भू-अभिलेख प्रभारी वैभव क्षेत्रज्ञ से बात की गई, तो उनका साफ कहना था कि उन्हें नहीं पता, किस आधार पर आरआई का तबादला आदेश जारी किया गया है। इससे सूत्रों के उस दावे का बल मिल रहा है, जिसमें चहेते आरआई को बख्श देने का आरोप है। जिले में कुल 65 आरआई हैं, जिसमें 38 राजस्व निरीक्षकों का तबादला आदेश 1 मार्च कलेक्टर अवनीश शरण के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। इन कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे नवीन पदस्थापना स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें। निर्धारित समयावधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भय भी दिखाया गया है। अचानक मिले आदेश और अपने स्थानांतरण की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *