प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दंतेवाड़ा में की कई बड़ी घोषणाएं…पढ़ें पूरी खबर..!!

Share this

 दंतेवाड़ा :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दंतेवाड़ा में बड़ी घोषणाएं की है। बस्तर के सभी जिलों के मुख्यालयों में माँ दंतेश्वरी शक्ति केंद्र की घोषणा कारली में शहीद स्मारक और अमर वाटिका जवांगा एजुकेशन हब को उच्च सुविधायुक्त बनाने और स्पोर्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा पालनार, बड़ेगुडरा में 100 -100 सीटर कन्या छात्रावास, समेली , मड़कामिरास में 25-25 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास ,जंगमपाल और मारज़ूम में 50-50 सीटर छात्रावास बरगुम, कोटाली , नहाड़ी में आश्रम छात्रावास का पुनः निर्माण जावंगा के नवीन महाविद्यालय का नामकरण वीरांगना मासक देवी अरनपुर, रोंजे और गंजेनार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संभाग के सातों जिलों में आवश्यकता अनुसार दो-दो उप स्वास्थ्य केंद्र दंतेवाड़ा के फाल्गुन मड़ई के लिए दस लाख रुपये के लिए घोषणा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *