कुसमी

युवा कॉंग्रेसियो का पँचायत चलो,वार्ड चलो अभियान जारी

Share this

युवा कॉंग्रेसियो का पँचायत चलो,वार्ड चलो अभियान जारी

शनिवार को बलरामपुर जिले के कुसमी बाजार में जाकर ग्रामीणों को मोदी की (जुमला) गारंटीयो की दी जानकारी , बांटे पर्चे

कुसमी/फिरदोस आलम। मोदी की गारंटी(जुमला) के विरोध में युवा कॉंग्रेसियो के द्वारा पंचायत चलो,वार्ड चलो महा अभियान चलाया गया,ग्रामीणों को चुनाव के दौरान सरकार द्वारा किये हुए वादों को पूरा नही करने के विरोध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है । साथ ही साथ ग्रामीणों को भाजपा सरकार की विपलताओ को भी बताया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत युवा कांग्रेस के प्रभारी डॉ पलक वर्मा जी प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देश पर युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर जी के नेतृत्व 02/03/2024 शनिवार को बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र कुसमी ब्लाक के कुसमी के साप्ताहिक बाजार में पहुँचकर युवा कॉंग्रेसियो के द्वारा रैली निकालकर ग्रामीणों को पाम्पेल्ट का वितरण कर मोदी के किये हुए वादों को पूरा नही करने पर मोदी की गारंटी को जुमला बताकर जागरूक किया गया । साथ ही साथ सरकार की विफलताओ को बताया गया।

इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस आरटीआई चेयरमैन हिमांशु जायसवाल, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व बलरामपुर जिला प्रभारी राहुल जायसवाल, प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया, युवा कांग्रेस सामरी विधानसभा उपाध्यक्ष मुदस्सिर इराकी, जनपद सदस्य देवधन भगत, पूर्व नप अध्यक्ष विनोद कुमार, फरीद खान, मारियानुश, भोलू आदि उपस्तिथ रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *