नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
रतनपुर/वसित अली।मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 02/02/2024 को प्रार्थिया रतनपुर की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 31/01/2024 को इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के बालिका संबंधी गंभीर अपराध होने से थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुये, थाना रतनपुर में टीम गठित कर तकनीकी सुचना के आधार नाबालिक पीड़िता की तमिलनाडु में होने की सूचना पर तमिलनाडु टीम भेजकर अपहृत बालिका व संदेही को थाना लाया गया। संदेही नरेन्द्र सिंह निवासी कोटमी (पेण्ड्रा) से पुछताछ करने पर नाबालिक बालिका बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना व शारीरिक संबंध बनाना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि ढोलाराम मरकाम, आर. संजय यादव, म.आर. स्वाती बंजारे की विशेष भूमिका रही।