पुलिस विभाग सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। ज़िला पुलिस द्वारा 28 फरवरी को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी कर्मचारी को विदाई दिया गया । पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा उप पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाइन संदीप गुप्ता और जिला पुलिस के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में सेवानिवृत्त हो रहे स.उ.नि. रमेश कुमार साहू प्रधान आरक्षक सुंदरलाल श्रीवास महिला आरक्षक एथेल रेंदा तिर्की के विदाई समारोह संपन्न हुआ। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी के परिवार में उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया । और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी द्वारा पुष्पमाला द्वारा भेंट कर सभी का स्वागत किया गया। सभी अधिकारी कर्मचारी लगभग 38-40 वर्ष तक अपनी सेवा दिये। इस अवसर पर सभी ने अपने सेवा काल का अनुभव साझा किया। साथ ही अपने पारिवारिक जीवन में अपने बच्चों को अच्छी तालीम देकर अच्छी पद पे नौकरी और विवाह आदि के दायित्व को सफलता पूर्वक पूर्ण किए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि पुलिस विभाग में किस्मत वाले भर्ती होते हैं, जो दुखी, प्रताड़ित, असहाय व्यक्तियों के सहायक के रूप में दुख दूर करने का अवसर पुलिस विभाग में रहते हुए प्राप्त होता है। यह सौभाग्य अन्य विभागों को प्राप्त नहीं होता है। सभी के अनुभव और अच्छे कार्य की प्रसंशा करते हुए सबके लिए सीख लेने की सलाह दिया। सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिवार को कहा गया कि जब भी किसी मदद की आवश्यकता होगी। हम सब मिलकर हर संभव आपकी मदद करने का आश्वासन दिया गया। सभी के स्वस्थ और परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र, शाल श्रीफल भेंट किया गया।