बिलासपुर में राजस्व विभाग के कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर
बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व विभाग में एक ही जगह पर लंबे समय से पदस्थ 18 कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है। दरअसल, तहसील कार्यालय में बाबू राज और अवैध वसूली की शिकायत को देखते हुए प्रशासनिक कसावट लाने के लिए यह फेरबदल किया गया है।
कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर उपस्थिति देने के लिए कहा गया है।तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की लगातार मनमानी चल रही है और हर काम के लिए लोगों से पैसे वसूली का खेल चल रहा है। इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है, जिसमें डायवर्सन से लेकर राजस्व रिकार्ड सुधरवाने के लिए कर्मचारियों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई शुरू करते हुए कलेक्टर व एसडीएम को नोटिस जारी कर शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की लगातार मनमानी चल रही है और हर काम के लिए लोगों से पैसे वसूली का खेल चल रहा है। इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है, जिसमें डायवर्सन से लेकर राजस्व रिकार्ड सुधरवाने के लिए कर्मचारियों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई शुरू करते हुए कलेक्टर व एसडीएम को नोटिस जारी कर शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है।