ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब व नशीली दवाओं पर रोक को लेकर बैठक
पिथौरा/ दिनांक 26.02.24 थाना परिसर में थाना क्षेत्र के समस्त सरपंचो की मीटिंग आयोजित कि गई। जिसमें ग्रामों में अवैध शराब की बिक्री किसी प्रकार से न हो ग्राम स्तर पर व्यवस्था करने व अवैध शराब की बिक्री या अन्य कोई नशीली पदार्थ की बिक्री होने पर तत्काल थाना में सूचना देने एवं उसे रोकने मे सार्थक प्रयास करने में मदद करने व बच्चो की परीक्षा को देखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध होने तथा किसी प्रकार की आयोजन होने पर सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने गांव में बाहर से आये फेरीवाले व्यक्तियों की जानकारी तत्काल थाने में देने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित नायब तहसीलदार सुश्री प्रकृति सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत आबकारी उप निरीक्षक अनिल कुमार झारिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, सरपंघ संघ के अध्यक्ष विद्याधर पटेल, उपाध्यक्ष घनश्याम सहित 35 की संख्या में सरपंच उपस्थित रहे तथा पत्रकारगण, प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे उनके द्वारा भी विस्तृत चर्चा कर सुझाव दिया गया तथा आश्वास्त किया गया कि पुलिस को कार्यवाही में पूर्ण सहयोग दिया जावेंगा।