किरंदुल

एन एम डी सी के निर्माणाधीन एस पी थ्री परियोजना में चट्टान सरकने से 4 मजदूरों की मौत

Share this

एन एम डी सी के निर्माणाधीन एस पी थ्री परियोजना में चट्टान सरकने से 4 मजदूरों की मौत।

धीरज माकन| किरंदुल।एन एम डी सी की महत्वाकांक्षी निर्माणाधीन एस पी थ्री परियोजना में मंगलवार दोपहर 2 बजे के आस पास एक विशालकाय चट्टान के सरकजाने से लगभग 4 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी,समाचार लिखे जाने तक मजदूरों के तीन शवों को निकाला जा सका था और कुछ मजदूरों के चट्टान में दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

घटना की खबर मिलते ही लोगों का हुजूम घटनास्थल में उमड़ पड़ा एन एम डी सी,और एल एंड टी परियोजना के आला अधिकारी भी घटना स्थल पंहुच कर राहत और बचाव कार्य का जायजा लेते रहे।बताया जा रहा है कि एल एंड टी कंपनी द्वारा एस पी थ्री परियोजना में कई मीटर लंबे रिटर्निंग दीवाल का काम किया जा रहा है और उसी दौरान लगभग 60 फिट ऊपर से लौह अयस्क की चट्टान भासक गयी और लगभग 4 मजदूरों के घटना स्थल पर ही मौत की खबर सामने आ रही है मृतक सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे है।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व भी इसी निर्माणाधीन परियोजना में एक विशाल दीवार गिरने से परियोजना को करोड़ो का नुकसान पंहुचा था लगातार इस परियोजना में दुर्घटना की खबर आने से यंहा सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंधों पर सवालिया निशान भी लगाया जा रहा है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *