सरकारी खर्च पर ऐश कर रहे 112 डायल के सिपाही !
बिलासपुर।एक ओर जहां 112 डायल के सिपाही लोगों की मदद करने और तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए तत्पर रहते हैं वहीं 112 के कुछ सिपाही इस नागरिक सुविधा का बेवज़ह लाभ उठाते नजर आ रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं शहर के व्यस्ततम चौराहे इंदु चौकी जोकि सिविल लाइन थाने के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र है बुधवार गुरुवार (21/02/23) की दरमियानी रात छत्तीसगढ़ वॉच के संवाददाता शहर में पुलिस की चाक़-चौबंद व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों पर निकले हुए थे इसी दरमियान इंदु चौक पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के सामने एक 112 डायल का वाहन नजर आया जिसका इंजन स्टार्ट था
(समय-11:59) और भीतर झांक कर देखने पर पता चला कि ड्राइवर सहित एक अन्य सिपाही सीट को पीछे कर आराम फरमा रहे थे इंजन चालू होने का कारण क्या हो सकता हैं ये समझने वाली बात है, वो भी जब वाहन के सारे काँच लगे हुए संभवतः AC भी चालू था ऐसे में आसपास के इलाके में कोई बड़ी घटना दुर्घटना या कोई अन्य वारदात हो जाए तो दोनों आरक्षक अलर्ट मोड में होने की जगह AC का आनंद लेते हुए नींद में गाफिल नजर आ रहे थे,यह वाहन हमारे संवाददाता के देखते लगभग 40 मिनट चालू था,इसके पहले कितनी देर से चालू रहा होगा इसका पता नहीँ।
अब ऐसे सिपाहियों से आप मदद की क्या उम्मीद लगा सकते हैं यह सहज ही समझने वाली बात है बहरहाल छत्तीसगढ़ वॉच के पाठकों के लिए हम यह खबर प्रसारित कर रहे हैं जिससे लोगों को यह सूचना हो कि जो खुद AC की हवा में आराम कर रहे हैं ऐसे सिपाही लोगों को जान माल से कैसे सुरक्षा दिलाएंगे यह सोचने वाली बात होगी वही पुलिस के आल्हा अधिकारियों के लिए भी यह अलर्ट करने वाली बात है कि डायल 112 के सिपाही और आरक्षक किस तरह से नागरिक सुविधाओं का लाभ अपने स्वयं के हित में ले रहे हैं।