सुकमा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है, सुकमा में 120 जवानों की हत्या में शामिल 8 लाख के ईनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है।दरअसल, बस्तर संभाग के जिला सुकमा में बस्तर IG सुंदर राज पी के पर्यवेक्षण में और छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय व आधारहीन विचारधारा एवं उनके षोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा किये जाने वाले भेदभाव, स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली निर्मम हिंसा व भयावह-आतंरिक वातावरण से त्रस्त होकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सल नागेश उर्फ पेड़कम
ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है।
बता दें कि समर्पण करने वाला नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहा है, जिसमें 120 जवान शहीद हुए हैं छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके ऊपर 8 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा।