अज्ञात वाहन की ठोकर से अज्ञात व्यक्ति मृत
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 130 में फिर एक सड़क हादसे में एक अज्ञात युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है। वही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 130 दर्रीपारा बायपास में सुबह लोगो ने सड़क के बीच में एक अज्ञात शव को छत विक्षत स्थिति में देखी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घटना देर रात की बताई जा रही है। वही मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है, वही मृत युवक के बारे में कोई जानकारी हाथ नही लगी है। अंदाजा लगाया जा रहा है, कि किसी भारी वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी। फिलहाल रतनपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज मृतक के परिजन एवं अज्ञात वाहन चालक के तलाश में जुट गई है।