किराना दुकान में चोरी के आरोपी पकड़े गए तो वहीं शास्त्री स्कूल में नशा करते नशेड़ी हुए गिरफ्तार
_ सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में कुछ लोगों द्वारा नशा किए जाने की खबर के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस ने खटीक मोहल्ला टिकरापारा निवासी रमेश सोनकर, कतिया पारा निवासी मोनू यादव, नारियल कोठी दयाल बंद निवासी टिंकू राही और पश्चिम बंगाल आसनसोल निवासी मोहम्मद विक्की अंसारी को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इधर तार बाहर पुलिस ने ऐसीसीयू की मदद से प्रोविजन स्टोर में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। विनोबा नगर एल 9 और एल 10 के बीच स्थित कृष्णा प्रोविजन स्टोर के संचालक ने बताया कि 16 फरवरी की रात उनके दुकान में चोर घुस आए थे। चोर अपने साथ डेयरी मिल्क चॉकलेट, फेस वॉश, क्रीम, शैंपू, बादाम, छुहारा, काजू सिगरेट, गुटका और नगद ₹3000 यानी कुल मिलाकर ₹17000 की चोरी कर ले गए थे। इसकी रिपोर्ट दर्ज कर तारबाहर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और पुराने चोरों को पकड़कर पूछताछ की गई तो पता चला कि यह चोरी तार बाहर में रहने वाले बॉबी उर्फ अनुग्रह डेनियल, सरकंडा ईरानी बस्ती के भोला श्रीवास, डिपू पारा और फिलहाल सिरगिट्टी में रहने वाले शिव शंकर यादव और तार बाहर में रहने वाले विवेक मेहरा ने की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की सामग्री बरामद कर ली है।