प्रतापपुर

प्रतापपुर का पत्रकार भवन चढा भ्रष्टाचार की भेंट। ठेकेदार के गुड़वत्ताहीन कार्यशैली से जनप्रतिनिधि व पत्रकारों में नाराजगी

Share this

प्रतापपुर का पत्रकार भवन चढा भ्रष्टाचार की भेंट। ठेकेदार के गुड़वत्ताहीन कार्यशैली से जनप्रतिनिधि व पत्रकारों में नाराजगी

शहादत हुसैन प्रतापपुर
प्रतापपुर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए जा रहे 25 लाख रुपए की लागत से पत्रकार भवन स्तरहीन व घटिया निर्माण के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही है।
खबर प्रकाशन के बाद भी शासन प्रशासन का किसी प्रकार की कोई जांच व करवाई नहीं होने पर ठेकेदार का मनोबल बढ़ा हुआ है।

वहीं प्रतापपुर एसडीएम दीपिका नेताम से शिकायत के बाद में भी अधिकारियों ने ईधर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा शिकायत के बाद तत्काल एसडीएम दीपिका नेताम ने सूरजपुर पीडब्ल्यूडी एसडीओ से मामले की जांच व कार्यवाही के लिए तत्काल आदेशित की मगर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मैं एसडीएम के बातों का पालन न करते हुए एक हफ्ता बीत जाने के बाद में भी किसी प्रकार का जांच कार्यवाही तो दूर ठेकेदार तक को तलब नहीं किया जहां स्तरहींन कार्य होने के कारण तथा एस्टीमेट के विपरीत मनमाने तरीका से ठेकेदार के द्वारा कार्य कराया जा रहा है।

जिससे आम नागरिक पत्रकार नेता व जनप्रतिनिधियों मैं इस मामले को लेकर रोष है।
ज्ञात हो कि पत्रकार भवन बनने के बाद में लंबे समय तक टिकाऊ एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण सवाल खड़े हो रहे हैं

प्रकार भवन में बड़े-बड़े नेताओं का प्रेस कॉन्फ्रेंस सहित अधिकारियों के लिए बनने वाला यह भवन पत्रकारों का ही भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जा रहा है तो क्षेत्र में हो रहे कार्य पीडब्ल्यूडी का सवाल खड़े कर रहे हैं। और अधिकारियों का किसी प्रकार से आदेश का पालन नहीं करना पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भ्रष्टाचार करने पर एवं एसडीएम के बातों का कितना वजन लेते हैं इससे साफ जाहिर पड़ता है आम नागरिक जनप्रतिनिधि पत्रकारों ने कहा कि अगर मामले की जांच नहीं होती है तो जल्द इस मामले में सख्त कार्यवाही को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे

इस विषय में एसडीएम प्रतापपुर दीपिका नेताम ने कहा कि मैं स्वयं जाकर कार्य रुकवाती हूं। और अधिकारियों को सख्त कर जांच कमेटी बना देती हूं। जांच के बाद ही अब ठेकेदार को भुगतान होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *