प्रांतीय वॉच

विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 723 वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी

Share this

विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 723 वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी,किसानों ने लगाए नारे बाहरी छत्तीसगढ़ छोड़ो,अवैध डायवर्सन रद्द करो-रद्द करो,जो किसान का नहीं वो छत्तीसगढ हिन्दुस्तान का नही,करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक निर्णय चौधरी,प्रशांत खेतान और किसान नेताओं के प्रतिनिधि छन्नुलाल साहू,अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,हेमसागर पटेल,नाथूराम सिन्हा, तोषण सिन्हा,धर्मेन्द्र यादव के बीच हुआ मांगों में सहमति करणी कृपा उद्योग ने कोडार बांध से पानी नहीं लेने के संकल्प के साथ सभी मांगों पर सहमति दी,न्यायालय के फैसले को दोनों पक्ष मानेंगे,हाइवे शासकीय भूमि का भी डी.एम.न्यायालय महासमुंद जो फैसला देगा दोनो पक्ष मानेंगे किसानों ने लंबे सघर्ष के साथ किसानों की मांगों पर हुई जीत पर दी बधाई साथ ही आज सत्याग्रही किसानों ने दिल्ली बार्डर के किसान आंदोलन के समर्थन में लगाए नारे और काला पट्टी बांधकर बैठे सत्याग्रह में विधिवत सत्याग्रह समाप्त करने की होगी घोषणा, गाँधीवादी सत्याग्रह आंदोलन जारी- किसान मोर्चा

तुमगांव। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,कोडार बांध का पानी बचाने,करणी कृपा उद्योग हटाओ सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान करणी कृपा उद्योग को हटाते तक जारी रहेगा,जो किसानों का नहीं वो छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान का नहीं, हाइवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर,मालीडीह के कॄषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि, वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड गांधीवादी सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 723 वें दिन किसानी के व्यस्तता के बाद भी दर्जनों किसान,महिला किसान और जवानों ने भाग लिया।आज अखंड सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर,रामलाल विश्वकर्मा,नरेश धीवर,प्यारेलाल धीवर,दौलत ध्रुव,बोधन यादव,मोहन यादव,ने किया।आज अखंड सत्याग्रह को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,किसान नेता हेमसागर पटेल,नाथूराम सिन्हा, उदय चंद्राकर,तोषण सिन्हा,महिला किसान नेत्री राधा बाई सिन्हा,अक्ति मानिकपुरी,श्याम बाई ध्रुव,ननकुनिया परधी,सरस्वती वैष्णव हीरा यादव, टुकेश्वरी ध्रुव,शांति सिन्हा,रमशिला पटेल आदि ने संबोधित किया।सत्याग्रह में शामिल सत्याग्रहीयों को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि आज करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक निर्णय चौधरी,प्रशांत खेतान और किसान नेताओं के प्रतिनिधि छन्नुलाल साहू,अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,हेमसागर पटेल,नाथूराम सिन्हा, तोषण सिन्हा,धर्मेन्द्र यादव के बीच हुआ मांगों में सहमति।करणी कृपा उद्योग ने कोडार बांध से पानी नहीं लेने के संकल्प के साथ सभी मांगों पर सहमति दी।न्यायालय के फैसले को दोनों पक्ष मानेंगे,हाइवे शासकीय भूमि का भी डी.एम.न्यायालय महासमुंद जो फैसला देगा दोनो पक्ष मानेंगे।किसानों ने लंबे सघर्ष के साथ किसानों की मांगों पर हुई जीत पर दी बधाई साथ ही आज सत्याग्रही किसानों ने दिल्ली बार्डर के किसान आंदोलन के समर्थन में लगाए नारे और काला पट्टी बांधकर सत्याग्रह बैठे।विधिवत सत्याग्रह समाप्त करने की होगी घोषणा।किसान नेता नाथूराम सिन्हा ने कहा कि कोडर बांध का पानी का अनुबंध रद्द कराने, शासकीय भूमि,सिंचाई विभाग के नहर नाली,नेशनल हाईवे की भूमि,काबिल कास्त भूमि,आदिवासी किसानों की भूमि,किसानों की भूमि,बड़े झाड़ के जंगल की भूमि पर करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड का अवैध कब्जा मुक्त कराने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।किसान नेता हेमसागर पटेल ने कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के जीवनदायिनी कोडार बांध का पानी हम किसानों का करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य किसी भी उद्योग को लेने नहीं देंगे।नेशनल हाईवे की भूमि, शासकीय भूमि,सिंचाई विभाग का नहर नाली,किसनों की भूमि,निस्तारी नाला पर करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट का कब्जा हटाना होगा। किसान नेता उदय चंद्राकर ने कहा कि नेशनल हाईवे की भूमि,सिंचाई विभाग का नहर नाली,दर्जनों एकड़ शासकीय भूमि,बड़े झाड़ के जंगल की भूमि पर करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट का कब्जा प्रशासन जल्दी छुड़वाए। युवा किसान नेता दिनेश यादव ने कहा कि करणी कृपा उद्योग से बाहरी श्रमिकों को बाहर जाना ही होगा और स्थानीय छत्तीसगढ़ियों रोजगार देना ही होगा।महिला किसान नेत्री श्रीमती अक्ति मानिकपुरी ने कहा कि गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के किए गए अवैधानिक कार्य पर शासन प्रशासन जल्द कार्यवाही करे।महिला किसान नेत्री राधा बाई सिन्हा ने कहा कि हम किसानों की यह लड़ाई विश्व धरोहर सिरपुर महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के जीवन दायिनी कोडार बांध के पानी को बचाने, शासकीय भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि,किसानों की भूमि,सिंचाई विभाग के नहर नाली को बचाने के साथ ही साथ अंचल के जल,जंगल,जमीन, जीव-जंतु,पर्यावरण को बर्बादी से बचाने के लिए है।इसमें हम किसानों की जीत होकर ही रहेगी। श्यामबाई ध्रुव ने कहा कि हम किसानों ने ठाना है कोडार बांध का पानी बचाना है और गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा उद्योग को भगाना है।हम किसानों की यह लडाई सत्य और असत्य की है इसमें हम किसानों की जीत होकर रहेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *