देश दुनिया वॉच

17 February 2024: इन राशियों पर बन रहे हैं धनवर्षा के योग, कारोबार में होगा फायदा…पढ़े आज का अपना राशिफल

Share this

Aaj Ka Rashifal 17 February 2024: आज माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और शनिवार का दिन है। अष्टमी तिथि 17 फरवरी को सुबह 8 बजकर 16 मिनट तक रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जायेगी। आज दोपहर 1 बजकर 43 मिनट तक इंद्र योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 8 बजकर 46 मिनट तक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा, उसके बाद रोहिणी नक्षत्र लग जायेगा। इसके आलावा आज भीष्माष्टमी और दुर्गाष्टमी व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 17 फरवरी 2024 का दिन और किन उपायों से आप आज के दिन को बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

मेष राशि-

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। ऑफिस में नयी जॉइनिंग करने वाले लोगों का दिन अच्छा रहेगा। आज शाम घर पर अच्छा समय बिताएंगे। अपने बड़ों की बात आज ध्यानपूर्वक सुनें, जो आगे चलकर आपके लिए कारगर साबित होंगी। व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज मनमाफिक लाभ होगा । छात्र आज किसी प्रोजेक्ट को पूरी रुचि से पूरा करेंगे। आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो जाने से मन में शांति बनी रहेगी, आप काम में परफेक्शन लाने के लिए नए तरीकों पर विचार करेंगे। इस समय प्रॉपर्टी बेचने का ख्याल अपने दिमाग में ना रखें। नई प्रॉपर्टी लेने के लिए समय अनुकूल है।फिजूलखर्चो से बचें।

  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 3

वृष राशि-

आज का दिन आपके लिए बदलाव लाने वाला है। आपको अचानक किसी काम से मुनाफा होगा। इस राशि के जिन लोगों का स्टेशनरी का बिजनेस है, उनकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी। खेलकूद से जुड़े लोगों को लाभ के कई मौके मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियाँ बरकरार रहेंगी। माता-पिता को बच्चों से किसी काम में सहयोग मिलेगा। आज आपके घर पर कोई रिलेटिव आ सकता है। सेहत के मामले में आपका दिन बेहतर बना रहेगा। जीवनसाथी आज आपको प्रसन्न होने की वजह देंगे। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग निवेश करते समय धैर्य से निर्णय लें। सितारे आपका साथ देंग कुछ मुश्किलों के बाद भी काम समय पर

होगा।

  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 1

मिथुन राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपकी मुलाकात होगी, जिनसे आपको कुछ नयी बातें सीखने को मिलेंगी। इस राशि के जो लोग पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अपने काम के लिये तारीफ मिलेगी। इससे आपका उत्साह भी बढेगा। आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिल जायेगा। आज सीनियर्स का सपोर्ट मिलने से अपने काम में बहुत हद तक सफल रहेंगे। आज बिजनेसमैन को अच्छा-खासा फायदा होगा। इस राशि के बच्चों की पढ़ाई में रूचि बनी रहेगी। आपका पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा। कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है।

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 7

कर्क राशि-

आज का दिनआपके अपनों के लिए खुशियां लेकर आया है। आपको अपनी किसी बड़ी परेशानी जिसकी वजह से आप काफी दिनों से परेशान थे इसका आज सॉल्यूशन मिल जायेगा। आज जीवनसाथी आपके लिए कुछ ख़ास करने का प्लान बना सकते हैं। बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जॉब का ऑफर आयेगा। इस राशि के जो लोग कृषि वर्ग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन ऊर्जा से भरा रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में बोलबाला होगा। अगर थोड़ी भी मेहनत की है तो उसका पूरा फल अवश्य मिलेगा। शिक्षकगण प्रसन्न रहेंगे और परीक्षा में सफलता पाने के योग हैं।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 9

सिंह राशि-

आज आप दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। आपके किसी खास काम में आ रही रूकावट आज समाप्त हो जाएगी। ऑफिस का कोई काम शाम तक पूरा हो जायेगा। आज दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। आज आपको फिजूल की बातों में पड़ने से बचना चाहिए। आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। तली-भुनी चीजें खाने से आपको बचना चाहिए। इस राशि की महिलाएं ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत करने का प्लान बनाएंगी। सामाजिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है। किसी व्यक्ति की मदद करने से आपको फायदा हो सकता है।

  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 6

कन्या राशि-

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को आज नई उपलब्धियां प्राप्त होंगी। इस राशि के जो लोग बिजनेस से जुड़े है उनको लम्बी यात्रा करनी पड़ सकती है। आपकी यात्रा मंगलमय रहेगी। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। आपके आसपास का पॉजिटिव बदलाव आपकी जिंदगी को बेहतर बनाएगा। सामाजिक क्षेत्र में आपका दायरा बढ़ेगा। फैशन डिज़ाइनिंग के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। व्यापार में अचानक धन लाभ होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको कोई नया अनुभव मिल सकता है।

  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 3

तुला राशि-

आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। संतान के साथ रिश्ते में मजबूती आयेगी। आज आपका कोई काम जिसे पूरा करने में कठिनाई आ रही थी वो काम आसानी से पूरा हो जायेगा। कॉमर्स फील्ड के छात्रों को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। नॉलेज में बढ़ोतरी होगी। आप अपने परिवार वालों को नई डिश बनाकर खिला सकते हैं। जिससे आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। घर में नन्हें मेहमान आने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। करियर में सफलता के लिए आपके दिमाग में कोई न कोई नया विचार चलता रहेगा। रिश्तों के लिहाज से आपका दिन खास रहेगा।

  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि-

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहने वाला है। मसालेदार खाना खाने से आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है। आज आपके बड़े भाई आपसे किसी विषय में चर्चा करेंगे। इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों का आज कोई विरोध कर सकता है। जमीन जायदाद लेने के सिलसिले में आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आज लक्ष्य को पाने के लिए आप कड़ी से कड़ी मेहनत करने का संकल्प कर सकते हैं। छात्रों को आज किसी टॉपिक को समझने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। किसी नई योजना को लागू करने से आपको लाभ मिल सकता है। किसी जरूरी काम में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है।

  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 5

धनु राशि-

आज आपका आत्मविश्वास बना रहेगा। परिवार के साथ अगर किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द पूरा होगा। आपकी भौतिक सुख सुविधाएं बनी रहेंगी। नए कामों को करने के लिए आपका परिवार पूरा साथ देगा। प्रॉपर्टी लेने से पहले जांच पड़ताल जरुर कर लें। इस राशि के किसानों के लिए ये समय फसल के नजरिये से अनुकूल रहेगा। मल्टीनेशनल कम्पनी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिलने के योग है। दाम्पत्य जीवन आज बेहतरीन रहने वाला है। मित्रों की सलाह लाभपूर्ण हो सकती है। किसी मित्र से आपको उपहार भी मिल सकता है।

  • शुभ रंग- ब्राउन
  • शुभ अंक- 3

मकर राशि-

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज रोजगार को बढ़ाने के लिए नये नये आयडिया मिलेंगे। छात्रों को आज किसी प्रतियोगी परीक्षा का बेहतर परिणाम हासिल होगा। ज्वेलरी का कारोबार कर रहे लोगों का कारोबार आगे बढेगा। आपका परिवारजनों के साथ यादगार समय व्यतीत होगा। आज आपके सराहनीय कामों को देखकर लोग आपसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। होलसेल का व्यापार कर रहे लोगों को अनुकूल लाभ होगा। आज समाज में आपका मान-सम्मान बढेगा।

  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 7

कुम्भ राशि-

आज आपका दिन आपके जीवन में नया बदलाव लाने वाला है। जो लोग फ्रेशर हैं, उनकी अच्छी जॉब लगेगी। आर्थिक रूप से आ रही कठिनाइयों से आपको निजात मिलेगी। स्वास्थ सम्बन्धी समस्या से आज आपको आराम मिलेगा। किसी करीबी से शुभ समाचार मिलेगा। विद्यार्थियों को स्वयं की मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए, सफलता के अच्छे योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन में हो रही छोटी-मोटी नोक झोंक आज ख़त्म होगी। रिश्ते में मिठास बढ़ेगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 2

मीन राशि-

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। आपका विरोध करने वाले लोग भी आपके काम की सराहना देंगे। मानसिक रूप से शांति महसूस करेंगे। आज सगे सम्बन्धियों से आपको आर्थिक मदद मिलती रहेगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सफलता मिलेगी। इस राशि के लोग जो लोग home डेकोरेशन का काम कर रहे हैं, उनको मेहनत का फल आवश्य मिलेगा। आपने मूड को तारो तजा करने के लिए आप किसी अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं। कारोबार में अचानक फायदा होने के योग बन रहे हैं। सहकर्मी आपकी मदद के लिये तैयार रहेंगे।

  • शुभ रंग- सिल्वर
  • शुभ अंक- 6
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *